How to choose the right Computer for you
कंप्यूटर को खरीदने से पहले कुछ सावधानी जरूरी है जाने
क्या आप एक Computer खरीदना चाहते हैं और आप सेलेक्ट नहीं कर पा रहे है की कौन सा Computer ख़रीदे जो आपके लिए सही है क्या ज्यादा कीमत वाला सही रहेगा या कम कीमत वाला या वह जो आपकी जरूरत के लिए सही है
तो यहाँ पर सब सबालो के जबाब मिलेंगे इस पोस्ट में और आप एक परफेक्ट Computer अपने लिए खरीद पाएंगे तो चलिए जान लेते हैं
डेस्कटॉप या लैपटॉप कौन सा है बेस्ट (Laptop vs Desktop which is better)
लैपटॉप ओर डेस्कटॉप Computer में से कौन सा है बेस्ट यह तो आपके काम पर निर्भर करता है आपका काम क्या है अगर आपका ऐसा काम है कि आप एक जगह बैठकर कर सकते हैं और तो आपके लिए बेस्ट है डेक्सटॉप Computer लेकिन अगर आपका काम ऐसा है जिसमें आपको एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है और वहां पर आपको अपना Computer भी साथ में ले जाना होता है तब तो आपके लिए बेस्ट रहेगा कि आप एक लैपटॉप ही खरीदें अब बात आती है
इनके मेंटेनेंस की तो डेस्कटॉप का मेंटेनेंस थोड़ा सस्ता पड़ता है लेकिन अगर बात करें लैपटॉप की तो लैपटॉप का मेंटेनेंस डेस्कटॉप के मुकाबले ज्यादा महंगा पड़ता है और दूसरी बात आप डेस्कटॉप को अपडेट कर सकते हैं कभी भी लेकिन लैपटॉप के साथ आपको कहीं कहीं कुछ समझौता करना पड़ सकता है तो यह आपकी जरूरत पर पूरी तरीके से निर्भर करता है कि आप के लिए कौन सा बेस्ट रहेगा
मोबाइल फोन की लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
अपने लिए सही कंप्यूटर का चयन कैसे करें-
Computer खरीदने के लिए किन-किन पार्ट्स के बारे में जानना जरूरी है जान लेते हैं
-
प्रोसेसर (Processor)
-
हार्ड डिस्क (Hard Disk)
-
रैम (Ram)
-
मॉनिटर स्क्रीन साइज ( Monitor Screen Size)
-
ग्राफिक कार्ड (Graphic Card)
-
डीवीडी राइटर (DVD writer)
#1. प्रोसेसर (Processor)
दोस्तों कंप्यूटर की स्पीड प्रोसेसर पर निर्भर करती है कि आपके सिस्टम में कौन सा प्रोसेसर लगा है और आप चुनाव कैसे करेंगे कि आप के लिए कौन सा प्रोसेसर बेस्ट है तो सबसे पहले आप ये देखे की आपकी जरूरत क्या है अगर आप अपने होम यूज़ के लिए कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं या बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए intel dual-core , core2duo और intel i3 तक खरीद सकते हैं
लेकिन अगर आप वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं साउंड एडिटिंग करना चाहते हैं गेमिंग करना चाहते हैं तो आपको intel i3, intel i5, intel i7 प्रोसेसर बाला कंप्यूटर खरीदना चाहिए
गेम की लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
#2. हार्ड डिस्क (Hard Disk)
सबसे पहले तो दोस्तों में आपको बता दूं इस समय मार्केट में 2 तरीके की हार्ड डिस्क बहुत ज्यादा प्रचलित है
- HDD ( Hard Disk Drive )
- SSD ( Solid state drive )
इन दोनों में क्या अंतर है मैं आपको बता देता हूं दोनों ही स्टोरेज डिवाइस है और जो (HDD) एच डी डी है उसकी स्पीड कम होती है (SSD) एसएसडी के मुकाबले एसएसडी बहुत ही फास्ट होती है और बहुत ही तेजी से सिस्टम को बूट करती है जिससे कि हमारे सिस्टम की स्पीड बहुत बढ़ जाती है जबकि एच डी डी से सिस्टम को बूट होने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है
इसलिए सिस्टम की स्पीड थोड़ी कम हो जाती है यहीं पर बात कर लेते हैं इनकी कीमत की तो (SSD) एसएसडी की कीमत ज्यादा होती है और जबकी (HDD) एच डी डी की कीमत कम होती है
दोनों ही प्रकार की हार्ड डिक्स में फाइल को रीड और राइट करने की स्पीड आप यहां देख सकते हैं और डिसीजन ले सकते हैं कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट
- HDD ( 30 MB/s Read, and 140 MB/s Write )
- SSD ( 540 MB/s Read, and 500 MB/s Write )
जब हम कंप्यूटर को ऑन करते हैं तो उसमें लगने वाला समय वो बूट टाइम कहलाता है और यह इस प्रकार है
Operating System Boot Time
- HDD (30-40 seconds)
- SSD (10-13 seconds)
अपने लिए सही कंप्यूटर का चयन कैसे करें- How to choose the right computer for you
#3. रैम (Ram)
रैम का चुनाव करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप किस प्रकार का सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल करेंगे और उसके लिए कितनी रेम की आवश्यकता होगी क्योंकि अगर आपने कम रैम का चुनाव कर लिया तो आप का सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर पर काम नहीं करेगा इसलिए कम से कम 4GB रैम का चुनाव करें अधिक रैम आप कितनी भी ले सकते हैं जो आपके सिस्टम को सपोर्ट करती हो
🌎 Read also :- Best Smartphones under 15000 Rupees in India September 2022
#4. मॉनिटर स्क्रीन साइज ( Monitor Screen Size)
मॉनिटर की स्क्रीन का साइज क्या हो यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है कि आपकी जरूरत किस प्रकार की है अगर आप अपना ऑफिशियल काम करना चाहते हैं या स्कूल, कॉलेज का काम करना चाहते हैं तो आपके लिए छोटी 16″ स्क्रीन भी काफी है लेकिन अगर आप मूवी देखना, गेम खेलना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आपकी कंप्यूटर की स्क्रीन बड़ी हो तो आप स्क्रीन बड़ी बाला मॉनिटर परचेस कर सकते हैं
लेकिन अगर आप खरीदना चाहते हैं मूवी देखने, गेम खेलने या वीडियो एडिटिंग के लिए एक अच्छा मॉनिटर तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप (IPS LED Full HD Monitor) आईपीएस LED फुल एचडी मॉनिटर ही खरीदें जो आपके लिए बेस्ट रहेगा
ग्लोबल न्यूज़ की लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
#5. ग्राफिक कार्ड (Graphic Card)
दोस्तों इंटेल के जितने भी प्रोफेसर आते हैं उसमें अधिकतर प्रोसेसर के अंदर ग्राफिक कार्ड इनबिल्ट आता है इसलिए आपको ग्राफिक कार्ड की आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर आप चाहते हैं हाई ग्राफिक गेम को खेलना या वीडियो एडिटिंग करना तो आपको जरूरत पड़ सकती है ग्राफिक कार्ड की और वह आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदे क्योंकि ग्राफिक कार्ड बहुत ही महंगे आते हैं इसलिए अच्छा रहेगा कि आप अपने सॉफ्टवेयर के रिक्वायरमेंट के हिसाब से ही ग्राफिक कार्ड परचेज करें
कंप्यूटर की लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
#6. डीवीडी राइटर (DVD writer)
डीवीडी राइटर की हमें बहुत जरूरत पड़ती है जैसे कि हमें कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने हैं या कोई डीवीडी राइट करनी है तो हमें डीवीडी राइटर की जरूरत पड़ती है और यह हम अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद भी सकते हैं और नहीं भी क्योंकि अधिकतर लोग सॉफ्टवेयर पेन ड्राइव से इंस्टॉल कर लेते हैं और जबकि लैपटॉप के अंदर डीवीडी राइटर साथ में ही आता है
अपने लिए सही कंप्यूटर का चयन कैसे करें- How to choose the right computer for you
गैजेट्स की लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां पर क्लिक करें